ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीदहेज की खातिर जान के दुश्मन बने ससुराली

दहेज की खातिर जान के दुश्मन बने ससुराली

करारी कोतवाली के मोज्जमपुर गांव में ब्याही युवती को ससुरालियों ने पीटते हुए घर से निकाल दिया। सोमवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की...

दहेज की खातिर जान के दुश्मन बने ससुराली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीMon, 27 Dec 2021 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

करारी कोतवाली के मोज्जमपुर गांव में ब्याही युवती को ससुरालियों ने पीटते हुए घर से निकाल दिया। सोमवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।

कोखराज कोतवाली के ऊचवा नसीरपुर गांव की अभिलाषा की शादी साल भर पहले करारी के मोजमपुर गांव में बृजेश के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में मिले दहेज से ससुराली संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद से ही ससुराल वाले मायके से एक लाख रुपये नकदी लाने की जिद कर प्रताड़ित करने लगे। महीने भर पहले पति ने परिजनों के साथ मिल विवाहिता को पीटते हुए घर से निकाल दिया। मायके पहुंची पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बताई। दोनों परिवार के बीच बिरादरी की पंचायत भी हुई। इसके बाद भी पति साथ ले जाने के लिए राजी नहीं हुआ। सोमवार को पिता के साथ मंझनपुर पहुंची पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। एसपी ने महिला परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें