आईजीआरएस निस्तारण में हीला हवाली पर स्पष्टीकरण तलब
Kausambi News - मंझनपुर के दारानगर कड़ा धाम में आईजीआरएस के तहत की गई शिकायत पर प्रभारी अधिकारी ने गंभीरता से लिया। शिकायतकर्ता बिन्दुलाल द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की गई थी, लेकिन नगर पंचायत ने दो महीने में कोई...

मंझनपुर, संवाददाता। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम में आईजीआरएस के तहत की गई शिकायत में हीलाहवाली बरतने और निस्तारण न करने के मामले को प्रभारी अधिकारी आईजीआएस अजेंद्र सिंह ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने ईओ स्पष्टीकरण तलब करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के शिकायतकर्ता बिन्दुलाल द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। मामले में नगर पंचायत द्वारा निस्तारण को लेकर कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई। मामले में ढाई माह बीतने पर ईओ द्वारा सिर्फ नोटिस जारी की गई है। समीक्षा के दौरान इसका खुलासा होने पर प्रभारी अधिकारी आईजीआरएस ने मामले में टालमटोल किया जाना पाया।
इतना ही नहीं ढाई माह में शिकायत का निस्तारण न हो पाना जाहिर कर रहा है कि मामले में ईओ द्वारा कोई रुचि नहीं ली जा रही है जो शासकीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही का द्योतक है। मामले में उन्होंने ईओ से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




