ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी दुकान में दिखी कोविड नियमों की अनदेखी

दुकान में दिखी कोविड नियमों की अनदेखी

मंझनपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शेफाली रस्तोगी ने सोमवार को सैनी स्थित एक पिज्जा की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान के कर्मचारियों ने...

 दुकान में दिखी कोविड नियमों की अनदेखी
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीMon, 02 Aug 2021 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मंझनपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शेफाली रस्तोगी ने सोमवार को सैनी स्थित एक पिज्जा की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान के कर्मचारियों ने मास्क, ग्लब्स आदि नहीं पहन रखा था। कोविड नियमों की अनदेखी पर सभी को फटकार लगाई गई। चेताया गया कि सात दिन में व्यवस्था नहीं सुधरी तो कार्रवाई कर दी जाएगी। दुकान में एक्सपायर सोया सॉस तथा फ्रिज में गंदगी भी मिली। इस पर दुकानदार को नोटिस दी गई। अधिकारी ने अजुहा में कारोबारियों से खुला सरसों का तेल न बेचने व क्वालिटी युक्त खाद्य सामग्री बेचने के लिए कहा। तीन अन्य दुकानदारों को सफाई व्यवस्था खराब मिलने पर नोटिस थमाई गई। एक मसाला चक्की बिना पंजीकरण के चल रही थी। पंजीकरण के लिए संचालक को सात दिन की मोहलत दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें