पूरामुफ्ती के मनौरी बाजार में सोमवार रात रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महमूदपुर निवासी संतोष कुमार केसरवानी (40) पुत्र हुबलाल केसरवानी ने मनौरी बाजार में रेडीमेड कपड़े की दुकान खोल रखी थी। सोमवार रात साढ़े नौ बजे वह दुकान बंद कर लाइन पार कर घर जा रहा था। रेलवे लाइन पार करते समय करते समय प्रयागराज से नई दिल्ली जा रही प्रयागराज ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसके चीथड़े उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।