ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीगंगा स्नान करने गए अधेड़ की नदी में डूबने से मौत

गंगा स्नान करने गए अधेड़ की नदी में डूबने से मौत

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
1/ 2पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
2/ 2पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीTue, 20 Aug 2019 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार सुबह गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकालापुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाफोटो-15- नदी में डूबने से अधेड़ की मौत के बाद रोते-विलखते परिजन।फोटो-16-मृतक छेदी लाल की फाइल फोटो।चायल। हिन्दुस्तान संवाद

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट पर सोमवार शाम गंगा स्नान करने गए अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। फतेहपुर घाट निवासी छेदीलाल (55) पुत्र गुलजार मजदूरी करता था। सोमवार शाम छेदीलाल गांव के बाहर गंगा नदी के घाट पर स्नान करने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समाता चला गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन, वह गहरे पानी में डूब गया। सूचना के बाद परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। रात होने के कारण गोताखोर शव को नहीं निकाल सके। मंगलवार सुबह गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद छेदीलाल के शव को गंगा नदी से बाहर निकाला। छेदीलाल का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें