Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFree Bus Service for Kumbh Pilgrims by Amresh Mishra Trust

18वें दिन भी जारी रही नि:शुल्क बस सेवा

Kausambi News - अमरेश मिश्र ट्रस्ट ने महाकुम्भ प्रयागराज जाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू की है। यह सेवा 18वें दिन भी जारी रही, जिसमें कमंगलपुर गांव से 50 श्रद्धालुओं को बस द्वारा प्रयागराज भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 6 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
18वें दिन भी जारी रही नि:शुल्क बस सेवा

मंझनपुर संवाददाता। अमरेश मिश्र ट्रस्ट ने महाकुम्भ प्रयागराज जाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए नि: शुल्क बस सेवा की व्यवस्था की है। यह सेवा गुरुवार को 18 वें दिन भी जारी रही। इस दिन सैनी क्षेत्र के कमंगलपुर (थुलबुला) गांव से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बस सवार करीब 50 श्रद्धालुओं ने प्रयागराज जाकर संगम स्नान किया। इससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी शैलेश मिश्रा ने बताया कि बस सेवा का प्रमुख उद्देश्य उन लोगों को संगम स्नान कराना है, जो बुजुर्ग अथवा असहाय हैं। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव, कमल पटेल, उदय पंडा, गिरीश मिश्रा, बब्लू मिश्रा, नील कमल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें