ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीबिना मान्यता के संचालित चार विद्यालय सीज

बिना मान्यता के संचालित चार विद्यालय सीज

शिक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को बगैर मान्यता के संचालित परिषदीय विद्यालयों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। टीम ने इस दौरान चार विद्यालयों को सीज कर दिया, जबकि एक विद्यालय को जूनियर की कक्षा न संचालित...

शिक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को बगैर मान्यता के संचालित परिषदीय विद्यालयों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। टीम ने इस दौरान चार विद्यालयों को सीज कर दिया, जबकि एक विद्यालय को जूनियर की कक्षा न संचालित...
1/ 2शिक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को बगैर मान्यता के संचालित परिषदीय विद्यालयों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। टीम ने इस दौरान चार विद्यालयों को सीज कर दिया, जबकि एक विद्यालय को जूनियर की कक्षा न संचालित...
शिक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को बगैर मान्यता के संचालित परिषदीय विद्यालयों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। टीम ने इस दौरान चार विद्यालयों को सीज कर दिया, जबकि एक विद्यालय को जूनियर की कक्षा न संचालित...
2/ 2शिक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को बगैर मान्यता के संचालित परिषदीय विद्यालयों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। टीम ने इस दौरान चार विद्यालयों को सीज कर दिया, जबकि एक विद्यालय को जूनियर की कक्षा न संचालित...
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSat, 05 May 2018 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को बगैर मान्यता के संचालित परिषदीय विद्यालयों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने चार विद्यालयों को सीज कर दिया, जबकि एक विद्यालय को जूनियर की कक्षा न संचालित करने की हिदायत दी। टीम में शामिल अधिकारियों ने कहा कि बगैर मान्यता के दोबारा संचालित करते हुए मिलने पर विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बीईओ सिराथू अरविंद सिंही अगुवाई में गठित टीम में बीईओ मंझनपुर डॉ. अविनाश सिंह, सरसवां मिथलेश कुमार, कौशाम्बी जगतनारायण पटेल समेत नेवादा अजीत सिंह शामिल रहे। टीम ने शनिवार को नया बाजार भरवारी में संचालित सरस्वती बाल मंदिर समेत शिवाजी शिक्षा निकेतन इंग्लिश स्कूल भटपुरवा, आदर्श बाल सरस्वती शिशु मंदिर टीकरडीह को बगैर मान्यता के संचालित विद्यालयों में ताला बंद कराकर सीज कर दिया। यही नहीं स्वामी विवेकानंद विद्यालय अहिरारा में छापा मारा तो प्रबंधक ने बताया कि उसकी प्राइमरी तक की मान्यता है। इस पर टीम में शामिल अधिकारियों ने प्रबंधक से जूनियर हाईस्कूल की कक्षाएं न संचालित करने की बात कही। टीम की इस छापामार कार्रवाई से जिले भर में बगैर मान्यता के संचालित विद्यालय प्रबंधकों में हड़कंप मच गया। टीम में शामिल अधिकारियों ने सीज कराए गए विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें