ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीविद्युत तार गिरने से पाल ढाबा में लगी आग

विद्युत तार गिरने से पाल ढाबा में लगी आग

मुख्यालय से सटे टेंवा रोड पर पीडब्ल्यूडी दफ्तर के नजदीक कोडर निवासी जगत सिंह का पुत्र रामसिंह पाला ढ़ाबा संचालित कर रखे है। रोज की तरह वह ढ़ाबे पर अकेले थे। दोपहर करीब एक बजे ढ़ाबा के ऊपर से होकर जा रहा...

विद्युत तार गिरने से पाल ढाबा में लगी आग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीMon, 25 May 2020 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यालय से सटे टेंवा रोड पर पीडब्ल्यूडी दफ्तर के नजदीक कोडर निवासी जगत सिंह का पुत्र रामसिंह पाला ढ़ाबा संचालित कर रखे है। रोज की तरह वह ढ़ाबे पर अकेले थे। दोपहर करीब एक बजे ढ़ाबा के ऊपर से होकर जा रहा विद्युत तार टूटकर जा गिरा। इससे ढाबे में आग लग गई। आगजनी की घटना से मौके पर हडकंप मच गया। रामसिंह ने मामले की सूचना फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ढ़ाबा में रखी 30 हजार से अधिक की सामग्री जलकर बर्बाद हो चुकी थी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े