कड़ा में रविवार को कृषि प्रशिक्षण परीक्षा गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर सत्यराम यादव और विशिष्ट अतिथि कृषि सलाहकार अविनाश पांडेय रहे। डिप्टी कमिश्नर सत्यराम यादव ने किसानों को बताया कि सरकार तमाम योजनाएं चला रही हैं। आधुनिक तरीके से खेती करके किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। बताया कि किसान जैविक खाद का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। रासायनिक खादों का इस्तेमाल करने से परहेज करें। इससे खेत की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है, जिसका सीधा नुकसान किसान को उठाना पड़ता है। बताया कि किसान अनिवार्य रूप से अपने खेतों की मिट्टी की जांच जरूर करवाएं। जांच से यह पता लग जाएगा कि उनके खेतों को किस तत्व की सबसे ज्यादा जरूरत है और फसल कौन सी बेहतर होगी। बताया कि किसान पारंपरिक खेती से ऊपर आएं। नवाचार के तहत खेती करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभ वह उठा सकें। इस मैके पर नरेंद्र सिंह, रामायणी पंडा और धमेंद्र सिंह आदि लोग रहे।
अगली स्टोरी