Farmers E-KYC Camp Organized by Daranagar Municipality for Government Schemes कैम्प लगाकर की गई किसानों की ई-केवाईसी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFarmers E-KYC Camp Organized by Daranagar Municipality for Government Schemes

कैम्प लगाकर की गई किसानों की ई-केवाईसी

Kausambi News - नगर पंचायत दारानगर में किसानों के लिए ई-केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया। सचिव अवनीश कुमार पांडेय ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री और अन्य योजनाओं की जानकारी दी। लेखपाल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 26 Dec 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on
कैम्प लगाकर की गई किसानों की ई-केवाईसी

नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम स्थित साधन सहकारी समिति के सचिव द्वारा किसानों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने व ई-केवाईसी करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे दर्जनों को किसानों की ई-केवाईसी करते हुए उन्हें किसान के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साधन सहकारी समिति दारानगर में गुरुवार को किसानों की ई-केवाई करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सबसे पहले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री व ई-केवाईसी के बावत विस्तार से जानकारी दी गई। समिति सचिव अवनीश कुमार पांडेय ने बताया कि शासन किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उन्हें हर प्रकार से लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत है। फसलों का बीमा, किसान सम्मान निधि के अलावा फसलों की देखभाल, कृषि यंत्रों पर अनुदान आदि दिया जा रहा है। जानकारी देने के बाद मौके पर मौजूद लेखपाल रवि कुमार विश्वकर्मा व कृषि विभाग के राघवेंद्र श्रीवास ने दर्जनों किसानों का आधार कार्ड खतौनी एवं मोबाइल नम्बर लेकर ई-केवाईसी किया। इस मौके पर बृजभूषण मौर्य, दीपू मिश्र समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।