ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीमवेशी जाने का विरोध करने पर खेत मालिक को पीटा

मवेशी जाने का विरोध करने पर खेत मालिक को पीटा

चरवा के काजू गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान को दबंग ने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीट दिया। घायल किसान ने थाने में घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर...

मवेशी जाने का विरोध करने पर खेत मालिक को पीटा
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीWed, 05 Aug 2020 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

चरवा के काजू गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान को दबंग ने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीट दिया। घायल किसान ने थाने में घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया।

काजू निवासी कमलेश पुत्र जवाहर किसानी करता है। मंगलवार शाम वह अपने खेत की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक छुट्टा मवेशी को हांकते हुए उसके खेत में छोड़ दिया। कमलेश के विरोध करने पर दबंग ने तीन अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल किसान ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर घायलों को अस्पताल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें