Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFamily Violence in Manjhanpur Three Beaten During Dispute
ससुराल वालों ने महिला समेत तीन को पीटा

ससुराल वालों ने महिला समेत तीन को पीटा

संक्षेप: Kausambi News - मंझनपुर के गौरा रोड मोहल्ले में एक महिला और उसके परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई की गई। पीड़िता ने बताया कि विवाद के दौरान ससुरालवालों ने उन पर हमला किया और उसकी बहन की सोने की चेन भी गिर गई। पुलिस ने...

Mon, 6 Oct 2025 05:42 PMNewswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बी
share Share
Follow Us on

मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद भरवारी के गौरा रोड मोहल्ले में रविवार सुबह ससुरालवालों ने महिला समेत तीन लोगों की पिटाई की। पीड़िता की बहन के गले में रही सोने की चेन भी पिटाई के दौरान गिर गई। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भरवारी के गौरा रोड मोहल्ले की निहारिका केसरवानी ने बताया कि पति राकेश केसरवानी, ससुर संतोष केसरवानी व देवर गोलू उर्फ यश केसरवानी से उसका विवाद हुआ था। समझौता करने के लिए रविवार की सुबह मां नीलम देवी और बहन नेहा को ससुराल बुलाया था। पीड़िता की मानें तो बातचीत के दौरान आरोपी ससुराल वालों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बीच-बचाव करने पर सुलह कराने गईं मां-और बहन को भी पीटा। बहन के गले में रही सोने की चेन कहीं गिर गई, जो खोजबीन के बाद भी नहीं मिली। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।