
ससुराल वालों ने महिला समेत तीन को पीटा
संक्षेप: Kausambi News - मंझनपुर के गौरा रोड मोहल्ले में एक महिला और उसके परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई की गई। पीड़िता ने बताया कि विवाद के दौरान ससुरालवालों ने उन पर हमला किया और उसकी बहन की सोने की चेन भी गिर गई। पुलिस ने...
मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद भरवारी के गौरा रोड मोहल्ले में रविवार सुबह ससुरालवालों ने महिला समेत तीन लोगों की पिटाई की। पीड़िता की बहन के गले में रही सोने की चेन भी पिटाई के दौरान गिर गई। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भरवारी के गौरा रोड मोहल्ले की निहारिका केसरवानी ने बताया कि पति राकेश केसरवानी, ससुर संतोष केसरवानी व देवर गोलू उर्फ यश केसरवानी से उसका विवाद हुआ था। समझौता करने के लिए रविवार की सुबह मां नीलम देवी और बहन नेहा को ससुराल बुलाया था। पीड़िता की मानें तो बातचीत के दौरान आरोपी ससुराल वालों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

बीच-बचाव करने पर सुलह कराने गईं मां-और बहन को भी पीटा। बहन के गले में रही सोने की चेन कहीं गिर गई, जो खोजबीन के बाद भी नहीं मिली। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




