भूमि विवाद में युवक की पिटाई
Kausambi News - पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव में भूमि विवाद के चलते दो मौसेरे भाइयों के बीच झगड़ा हुआ। अमरनाथ ने विरोध किया तो उसके रिश्तेदारों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और पीड़ित ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 26 April 2025 04:23 PM
पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव निवासी अमरनाथ पुत्र कंधई लाल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने घर पर सफाई कर रहा था। तभी भूमि विवाद को लेकर मौसेरे भाई राजू व संजय गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अपने साथी बैजनाथ, नंदलाल, विकास, रोहित व कपिल के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।