ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीशिक्षा की चाबी से खुलेगा हर ताला

शिक्षा की चाबी से खुलेगा हर ताला

महर्षि पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज पश्चिम शरीरा में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र की ओर से ब्लाक स्तरीय युवा प्रशिक्षण का आयोजन किया...

शिक्षा की चाबी से खुलेगा हर ताला
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीThu, 09 Jan 2020 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

महर्षि पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज पश्चिम शरीरा में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र की ओर से ब्लाक स्तरीय युवा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में शामिल छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कहा गया कि शिक्षा ऐसी चाबी है, जिससे हर ताले खुल जाते हैं।

प्रशिक्षण के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार त्रिपाठी ने कहा छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। कठिन परिश्रम करने से एक न एक दिन सफलता जरूर हाथ लगेगी। वहीं सरसवां के चिकित्साधिकारी ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की बात कही। प्रशिक्षण में 80 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान संजय दुबे, एसएन पांडेय, भाष्कर सिंह, बसंत लाल, ज्ञानसिंह, खुशबू सिंह, अंशू सिंह, पूनम शुक्ला, रूकसार बानो, नेहा केशरवानी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें