ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीएक लाख रुपये के लिए तोड़ दी मंगनी

एक लाख रुपये के लिए तोड़ दी मंगनी

प्रतापगढ़ इलाके में एक परिवार ने मंगनी के बाद शादी से इंकार कर दिया।

एक लाख रुपये के लिए तोड़ दी मंगनी
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSun, 25 Aug 2019 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रतापगढ़ इलाके में एक परिवार ने मंगनी के बाद शादी से इंकार कर दिया। मंगनी तिलक की रश्म अदायगी के बाद युवक के परिजन घर बनाने के लिए एक लाख रुपये की मांग करने लगे। इस पर युवती के परिजनों ने रकम देने में असर्थता जताई तो युवक के घर वाले बारात लाने से इंकार कर दिया। दोनों परिवार के बीच बिरादरी की पंचायत भी हुई, पर बात नहीं बन सकी। शनिवार को भुक्तभोगी परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करे हुए न्याय की गुहार लगाई।चरवा इलाके की एक युवती का रिश्ता साल भर पहले प्रतापगढ़ में तय हुआ था। दोनों परिवार के बीच मंगनी की रश्म अदायगी भी हो गई। रश्म अदायगी से तिलक तक युवती के परिजन पांच लाख रुपये खर्च कर दिया। इसके बाद युवक के घरवाले मकान निर्माण करवाने के लिए एक लाख रुपये की मांग करने लगे। युवती के परिजनों ने रकम देने में असमर्थता जताई तो युवक के परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया। दोनों परिवार के बीच बिरादरी की पंचायत भी हुई। इसके बाद भी युवक के घर वाले शादी करने के लिए राजी नहीं हुए। शनिवार को पीड़ित परिवार मंझनपुर पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें