मंझनपुर। निज संवाददाता
कोतवाली इलाके की एक किशोरी को अगवा कर दरिंदों ने गैंगरेप किया। अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद किशोरी को धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। पहले तो किशोरी और घरवाले डर से चुप रहे। फिर हिम्मत करके थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मंझनपुर के एक गांव की किशोरी को 25 अक्तूबर को गांव के ही दो युवकों ने अगवा कर लिया और सामूहिक दुराचार कर अश्लील वीडियो बना लिया। दो दिन बाद यानी 27 अक्तूबर को किशोरी को बदहवास हालत में गांव के समीप छोड़कर भाग निकले। साथ ही धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। घर पहुंची पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बताई तो सब सन्न रह गए। लोकलाज के मारे चुप रहे। लेकिन युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन परेशान करने लगे। इससे आजिज आकर पीड़िता रविवार को पिता के साथ थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की। तहरीर पर पुलिस ने धनंजश व अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, मुकदमा दर्ज होने से आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए।