बेकाबू बाइक ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत
महेवाघाट थाना क्षेत्र में रविवार रात अंधावां गांव के पास बाइक टक्कर से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें सड़क पार करते समय टक्कर मारी। स्थानीय लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना...
महेवाघाट थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा अंधावां गांव के समीप रविवार रात बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। अंधावां निवासी 80 वर्षीय रामभजन रविवार की शाम खेत की तरफ गया था। रात लगभग आठ बजे वह पैदल घर जा रहा था। गांव की मुख्य सड़क पार करने के दौरान सामने से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने उठाकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले ही उसकी सांसें टूट गईं। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से पीड़ित परिजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।