ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीबिजली नहीं आने पर छात्रों ने किया चक्काजाम

बिजली नहीं आने पर छात्रों ने किया चक्काजाम

महात्मा ज्योतिबा राव फूले पॉलीटेक्निक कॉलेज टेवा के छात्र शुक्रवार को बिजली न आने पर भड़क गए। आक्रोशित छात्र भरसवां उपकेंद्र पहुंचे। इसके बाद बिजली कर्मचारी से कहासुनी होने से नाराज छात्रों ने...

महात्मा ज्योतिबा राव फूले पॉलीटेक्निक कॉलेज टेवा के छात्र शुक्रवार को बिजली न आने पर भड़क गए। आक्रोशित छात्र भरसवां उपकेंद्र पहुंचे। इसके बाद बिजली कर्मचारी से कहासुनी होने से नाराज छात्रों ने...
1/ 3महात्मा ज्योतिबा राव फूले पॉलीटेक्निक कॉलेज टेवा के छात्र शुक्रवार को बिजली न आने पर भड़क गए। आक्रोशित छात्र भरसवां उपकेंद्र पहुंचे। इसके बाद बिजली कर्मचारी से कहासुनी होने से नाराज छात्रों ने...
महात्मा ज्योतिबा राव फूले पॉलीटेक्निक कॉलेज टेवा के छात्र शुक्रवार को बिजली न आने पर भड़क गए। आक्रोशित छात्र भरसवां उपकेंद्र पहुंचे। इसके बाद बिजली कर्मचारी से कहासुनी होने से नाराज छात्रों ने...
2/ 3महात्मा ज्योतिबा राव फूले पॉलीटेक्निक कॉलेज टेवा के छात्र शुक्रवार को बिजली न आने पर भड़क गए। आक्रोशित छात्र भरसवां उपकेंद्र पहुंचे। इसके बाद बिजली कर्मचारी से कहासुनी होने से नाराज छात्रों ने...
महात्मा ज्योतिबा राव फूले पॉलीटेक्निक कॉलेज टेवा के छात्र शुक्रवार को बिजली न आने पर भड़क गए। आक्रोशित छात्र भरसवां उपकेंद्र पहुंचे। इसके बाद बिजली कर्मचारी से कहासुनी होने से नाराज छात्रों ने...
3/ 3महात्मा ज्योतिबा राव फूले पॉलीटेक्निक कॉलेज टेवा के छात्र शुक्रवार को बिजली न आने पर भड़क गए। आक्रोशित छात्र भरसवां उपकेंद्र पहुंचे। इसके बाद बिजली कर्मचारी से कहासुनी होने से नाराज छात्रों ने...
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीFri, 04 May 2018 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

महात्मा ज्योतिबा राव फूले पॉलीटेक्निक कॉलेज टेवा के छात्र शुक्रवार को बिजली न आने पर भड़क गए। आक्रोशित छात्र भरसवां उपकेंद्र पहुंचे। इसके बाद बिजली कर्मचारी से कहासुनी होने से नाराज छात्रों ने महेवाघाट-इलाहाबाद मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान जमकर हंगामा किया। एसडीएम कई थानों की फोर्स क साथ पहुंचे। छात्र डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

महात्मा ज्योतिबा राव फूले पालीटेक्निक कॉलेज टेवा की बुधवार की रात आई आंधी से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। आठ मई से छात्रों की परीक्षा शुरू होनी है। हॉस्टल में बिजली न आने से पेयजल का भी संकट खड़ा हो गया है। इससे नाराज छात्र शुक्रवार शाम करीब पांच बजे भरसवां विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। उपकेंद्र के एक कर्मचारी से छात्रों की कहासुनी हो गई। इससे नाराज छात्रों ने विद्युत पोल, बबूल का कांटा आदि रखकर महेवाघाट-इलाहाबाद मार्ग का यातायात बाधित कर दिया। इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा भी काटा। इसकी जानकारी अधिकारियों को मिली तो एसडीएम मंझनपुर अश्वनी श्रीवास्तव को मौके पर भेजा। उन्होंने सदर कोतवाली, पश्चिमशरीरा और महेवाघाट थाने की पुलिस बुला ली। एसडीएम ने जल्द से जल्द विद्युत समस्या दूर कराने का आश्वासन देकर जाम खत्म कराने का प्रयास किया, लेकिन छात्र डीएम का बुलाने की मांग पर अड़े रहे। छात्रों का कहना था कि जब तक डीएम नहीं आएंगे तब तक जाम नहीं हटाएंगे। करीब दो घंटे तक छात्र हंगामा करते रहे। इसके बाद छात्रों ने जाम समाप्त किया।

बिजली विभाग के अधिकारी नहीं उठाते फोन

छात्रों का कहना है कि वे बुधवार की रात बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद से लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों को लगातार फोन कर रहे थे। समस्या जानने के बाद अधिकारियों ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। इससे छात्रों में गुस्सा था। मौके पर पहुंचे एसडीएम से इसकी शिकायत भी छात्रों ने की। साथ ही नाराजगी जताई कि समस्या जानने के बाद व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें