Drunken Assault on Shopkeeper on Independence Day Police Investigation Launched शराब की दुकान नहीं खोलने पर सेल्समैन को पीटा , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDrunken Assault on Shopkeeper on Independence Day Police Investigation Launched

शराब की दुकान नहीं खोलने पर सेल्समैन को पीटा

Kausambi News - स्वतंत्रता दिवस पर शराब की दुकान बंद रहने से नशेड़ी युवक ने सेल्समैन की पिटाई कर दी। कमासिन के घनश्याम सरोज ने शराब मांगने पर हमला किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। घायल का मेडिकल कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 17 Aug 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
शराब की दुकान नहीं खोलने पर सेल्समैन को पीटा

स्वतंत्रता दिवस की बंदी के दिन शराब की दुकान नहीं खोलने पर नशेड़ी युवक ने एक दुकान के सेल्समैन की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के मीसा गांव निवासी नीरज सिंह ने बताया कि वह सैनी इलाके के कमासिन स्थित शराब की दुकान का सेल्समैन है। 15 अगस्त के दिन शराब की दुकान बंद थी। शाम करीब पांच बजे वह दुकान के बाहर बैठा था। पीड़ित की मानें तो इस दौरान कमासिन गांव का घनश्याम सरोज आया और दुकान खोलकर शराब देने के लिए कहने लगा।

जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए मना करने पर उसने पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह माहौल शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। सैनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।