ससुरालियों ने महिला को बेरहमी से पीटा
संक्षेप: Kausambi News - मंझनपुर के सालेपुर गांव में जूली ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका पति बब्लू नशेड़ी है और वह उसे प्रताड़ित करता है। मंगलवार को पति ने जूली और उसके परिवार पर हमला किया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव...
मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। करारी थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव की जूली ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति बब्लू नशेड़ी है। नशे में धुत होकर वह आए दिन अभद्रता करता है। पीड़िता के मुताबिक मंगलवार शाम उसकी पति से कहासुनी हो गई। मानें तो इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह पति से उसकी कहासुनी हो रही थी। इसी बीच पति ने सास ननकई व नंद सोनिया के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। पीड़िता का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने पर रात को उसकी मां उसे बुलाने आई थी तो ससुर ने मां को डंडा लेकर दौड़ा लिया।
करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिला को मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




