सौंदर्यीकरण में बाधक ग्रामसभा की भूमि का तत्काल करायें चिन्हांकन
Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी अलवारा झील के सौंदर्यीकरण के लिए गंभीर हैं। उन्होंने झील के स्थलीय सत्यापन के बाद ग्रामसभा की भूमि का चिन्हांकन कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा, वन विभाग से गोल-हट् और पाथवे...
अलवारा झील के सौंदर्यीकरण को लेकर डीएम मधुसूदन हुल्गी इन दिनों संजीदा दिख रहे हैं। तीन दिन पहले उन्होंने झील का स्थलीय सत्यापन किया था। शुक्रवार को उन्होंने झील के सौंदर्यीकरण में बाधक बन रही ग्रामसभा की भूमि का चिन्हांकन कराने का निर्देश एसडीएम सदर को देते हुए डीएफओ व बीडीओ सरसवां को पत्र भेजकर सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन कराने का निर्देश दिया है। एसडीएम को भेजे गए पत्र में डीएम ने स्पष्ट कहा कि अलवारा झील सौंदर्यीकरण में ग्रामसभा की कुछ भूमि बाधक बन रही है। उक्त भूमि का चिन्हांकन तत्काल कराते हुए सौंदर्यीकरण की बाधा को दूर करें। इसी तरह प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र भेजकर उन्होंने वन विभाग द्वारा निर्मित कराये जा रहे गोल-हट् व पाथवे निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं उन्होंने वाच टॉवर पर अनाधिकृत कब्जा और अनाधिकृत मानव गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा वन चेतना केंद्र में किये गए अवैध कब्जे को दो दिवस के भीतर एसडीएम मंझनपुर से सम्पर्क कर हटवाते हुए वहां पर फेसिंग आदि का कार्य अतिशीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया। बीडीओ सरसवां को भेजे गए पत्र में निर्देशित किया कि अलवारा झील तक जाने वाले सम्पर्क मार्गों व पटरियों की मरम्मत तत्काल कराना सुनिश्चित करें। मुख्य मार्ग पर अलवारा झील से सम्बंधित साइन बोर्ड अनिवार्य रूप से दो दिवस के अंदर स्थापित करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा मुख्य एसडीएम से चिन्हांकित की गई ग्रामसभा की अप्रयुक्त भूमि जो झील के पास है समतलीकरण कराने का काम दो दिन के भीतर शुरू करायें। डीएम का पत्र मिलने के बाद तीनों अधिकारी अलवारा झील के सौंदर्यीकरण की कवायद में जुट गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।