एक एक्सईएन को आरोप पत्र दूसरे का रोका वेतन
Kausambi News - मंझनपुर में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस लाइन में...

मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को सम्राट उदयन सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ की। इस दौरान उन्होंने दो एक्सईएन पर कार्रवाई भी की।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम (शहरी) के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में उप्र. पुलिस आवास निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने का निर्देश जारी किया। समीक्षा के दौरान डीएम ने सबसे पहले उप्र प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पुलिस लाइन में महिलाओं के लिए 100 क्षमता वाले हॉस्टल बैरक निर्माण कार्य, पुलिस लाइन में कर्मचारियों के लिए टाइप-ए के 01 ब्लॉक (12 आवास) एवं पुलिस लाइन में एक अदद ट्राजिंट हॉस्टल के निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।