गैर आकांक्षी ब्लॉकों, आईजीआरएस व सीएम डैशबोर्ड प्रगति की डीएम ने की समीक्षा
Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को सम्राट उदयन सभागार में विकास की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कर्मचारियों को ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश...
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को सम्राट उदयन सभागार में गैर आकांक्षी ब्लॉक सिराथू, नेवादा, सरसवां, आईजीआरएस तथा सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मातहतों को प्रगति में सुधार लाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि 24 पैरामीटर के तहत ब्लॉकों में तैनात कर्मचारी ग्राम पंचायतों का नियमित रूप से भ्रमण कर शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय सीमा में कराएं। रोजाना की रिपोर्ट बीडीओ को उपलब्ध करायेंगे। बीडीओ, जिला विकास अधिकारी को रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। हर चार दिन में समीक्षा कर रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी। सीएम डैशबोर्ड के इंडीकेटर्स में जिले की रैंक की प्रगति में और तेजी लाने के निर्देश दिए। आईजीआरएस अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण का निर्देश। बैठक में सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।