जन सेवा केन्द्र पहुंच डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री का लिया जायजा
Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने तीन जन सेवा केंद्रों पर किसान रजिस्ट्री की समीक्षा की। उन्होंने केंद्र संचालकों को रजिस्ट्री में तेजी लाने के निर्देश दिए और किसानों को रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित किया।...
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को तीन जन सेवा केंद्रों पर फार्मर रजिस्ट्री का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तीनों जन सेवा केंद्र संचालकों को फार्मर रजिस्ट्री कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह अपने गांव व पड़ोस के किसानों को भी फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए केंद्रों पर भेजें और इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दें। सभी जनसेवा केंद्र संचालकों को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार चायल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।