DM Madhusudan Hulgi Inspects Government Ashram School Ensures Quality of Meals बच्चों के भोजन व नाश्ते की सामग्री से न हो समझौता-डीएम, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDM Madhusudan Hulgi Inspects Government Ashram School Ensures Quality of Meals

बच्चों के भोजन व नाश्ते की सामग्री से न हो समझौता-डीएम

Kausambi News - मंझनपुर में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने राजकीय आश्रम विद्यालय भरसवां का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि भोजन की गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। छात्राओं से संवाद करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 11 Sep 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के भोजन व नाश्ते की सामग्री से न हो समझौता-डीएम

मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय भरसवां का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य को जरूरी निर्देश देते हुए मेस संचालक को साफ कहा कि किसी भी कीमत पर भोजन व नाश्ता की गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। उन्होंने शैक्षणिक भवन में स्थापित कम्प्यूटर कक्ष एवं कक्षाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद अध्ययनरत छात्राओं से संवाद कर कैरियर काउंसिलिंग की। किचन एवं स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं रख-रखाव का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि डायनिंग हॉल व किचन परिसर में स्वच्छता हर हाल में बनाए रखें।

मेस संचालक को निर्देशित किया कि भोजन एवं नाश्ता में प्रयुक्त समस्त सामग्री चावल, दाल, आटा, मसाला आदि गुणवत्तापूर्ण हो। आय-व्यय रजिस्टर एवं भोजन जांच समिति रजिस्टर को अपडेट रखा जाए। गुरुवार को छात्राओं के लिए बने भोजन की गुणवत्ता ठीक मिलने पर उन्होंने सराहना किया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य पुष्पा चौधरी, अध्यापिकायें नीरू, पूर्णिमा देवी, प्रिया, मधु सिंह, मोहिनी निगम, अनामिका देवी, नीरज सिंह, मीना कुमारी, ममता पाण्डेय, माधुरी देवी, पूनम, सारिका यादव एवं नीलम चौधरी उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।