DM Madhusudan Hulgi Inspects Construction Progress of Residential Buildings in Police Line निर्माणाधीन आवासीय भवनों का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDM Madhusudan Hulgi Inspects Construction Progress of Residential Buildings in Police Line

निर्माणाधीन आवासीय भवनों का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और कार्यदाई संस्था को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। महिलाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 18 March 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
निर्माणाधीन आवासीय भवनों का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण की प्रगति धीमी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार को दिया। उन्होंने महिलाओं के लिए बने 100 क्षमता वाले बैरक के निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य को जल्द ही पूर्ण करा लिया जायेगा। पुलिस लाइन में कर्मचारियों के लिए टाइप-2 के 12 आवासों के चल रहें निर्माण कार्य के बावत बताया गया कि 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। पुलिस लाइन में ही एक अदद ट्रांजिट हॉस्टल के निमार्ण कायों की जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि 53 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में और तेजी लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।