Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDM Madhu Sudhan Hulgi Reviews Progress of Over 1 Crore Projects Takes Action Against Slow Progress

यमुना सेतु में देरी करने वालों पर दर्ज हो एफआईआर

Kausambi News - मंझनपुर में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए दो एक्सईएन पर कार्रवाई की और संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 6 Feb 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
यमुना सेतु में देरी करने वालों पर दर्ज हो एफआईआर

मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को सम्राट उदयन सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ की। इस दौरान उन्होंने दो एक्सईएन पर कार्रवाई भी की। उप्र. राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा उ.म.रे. सुजातपुर, अठसराय उपरिगामी सेतु एवं कौशाम्बी से चित्रकूट को जोड़ने वाले यमुना नदी पर कराये जा रहे सेतु के निर्माण कार्य में अति धीमी प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

सीएनडीएस की ओर से काजीपुर में संदीपन घाट में नवीन थाना, अनावासीय भवन, चरवा में कम्यूनिटी हॉल, भरवारी नगर पालिका परिषद कार्यालय एवं मंझनपुर में 50 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय भरसवां, करारी, कोइलहा एवं ककोढ़ा में ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। भरसवां एवं करारी के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें