उत्कृष्ट नवाचार करने वाली छात्राएं सम्मानित
Kausambi News - इंस्पायर अवार्ड 2024-25 के अंतर्गत, डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कक्षा 10 की छात्राओं मोहिनी और शाजिया खान को वैज्ञानिक नवाचार में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। उन्हें अवार्ड और प्रमाण पत्र दिया गया...

इंस्पायर अवार्ड 2024-25 अंतर्गत वैज्ञानिक नवाचार एवं विचार में उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं को डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट नवाचार करने वाली छात्राओं को अवार्ड एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा मोहिनी व शाजिया खान को इंस्पायर अवार्ड 2024-25 अंतर्गत वैज्ञानिक नवाचार एवं विचार में उत्कृष्ट कार्य के लिए अवार्ड एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य नीरज केसरी ने बताया कि इन छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप 10-10 हजार रुपये उनके खाते में हस्तांतरित किया गया।
डीएम के हाथों अवार्ड एवं प्रमाण पत्र स्वरूप सम्मान पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर डीएम ने छात्राओं को बेहतर पढ़ाई करते हुए जीवन में अच्छे मुकाम हासिल करने की शुभकामनाएं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




