DM Honors Freedom Fighters and Healthcare Workers on Independence Day सेनानियों के परिवार और उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवाजे गए, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDM Honors Freedom Fighters and Healthcare Workers on Independence Day

सेनानियों के परिवार और उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवाजे गए

Kausambi News - मंझनपुर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया। अंगवस्त्र और प्रशस्ति-पत्र देकर उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 16 Aug 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
सेनानियों के परिवार और उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवाजे गए

मंझनपुर, संवाददाता। डीएम ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित अक्षय कुमार त्रिपाठी, अरिमर्दन सिंह व पवन सिंह को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इनके अलावा डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सीएचओ शिवानी व नीशू, एएनएम. पूनम सिंह व अनीता देवी एवं आशा पिंकी देवी व कलावती को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सालयों-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल, नवजीवन हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, न्यू तेजमती हॉस्पिटल व लवकुश हॉस्पिटल के अधीक्षकों/प्रबंधकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

डीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह-कृषक भारतीय महिला स्वयं सहायता समूह, अनमोल महिला स्वयं सहायता समूह, शबाना महिला स्वयं सहायता समूह, कान्हा महिला स्वयं सहायता समूह, दीपक महिला स्वयं सहायता समूह व अंबेडकर महिला स्वयं सहायता समूह तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों-रेखा तिवारी, अनारकली, माला देवी, सारिका दिवाकर रुचि दिवाकर व विनीता देवी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के अंतर्गत अविका त्रिपाठी एवं श्लोक मिश्रा को लैपटॉप प्रदान किया। कार्यक्रम में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर व प्रबुद्ध सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार के अलावा अन्रू अधिकारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।