उपायुक्त राज्य कर और जीएम डीआईसी का वेतन रोका
Kausambi News - डीएम ने समीक्षा बैठक में उपायुक्त राज्य कर की आधी-अधूरी तैयारी पर नाराजगी जताई। व्यापार बंधु की बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अनुपस्थित रहे। डीएम ने दोनों अधिकारियों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने...

समीक्षा बैठक में आधी-अधूरी तैयारी के साथ पहुंचने पर डीएम ने उपायुक्त राज्य कर पर नाराजगी जताई। जीएम डीआईसी पर भी निगाह टेढ़ी है। दोनों से डीएम ने जवाब मांगा है। आठ सितंबर को डीएम ने व्यापार बंधु की बैठक बुलाई थी। बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र व उपायुक्त राज्य कर को बुलाया गया था। बैठक से उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र कृष्ण कुमार अमर गायब थे। वहीं उपायुक्त राज्य कर राजेश कुमार मौर्य आधी अधूरी जानकारी के साथ पहुंचे थे। बैठक में जो बुकलेट रखी गई, वह भी अपडेट नहीं थी। पिछली बैठक का ही हवाला दिया गया था। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने इस पर नाराजगी जताई।
इतना ही नहीं कई बिंदुओं पर उपायुक्त राज्य कर से सवाल किए। लेकिन वह संतोष जनक जवाब नहीं दे सके थे। इस पर डीएम ने उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र व उपायुक्त राज्य कर एक दिन का वेतन रोकने साथ ही जवाब तलब किया है। हिदायत दी गई है कि अगली बैठक में किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




