District Probation Officer Fails to Report Funds for Beti Bachao Beti Padhao Scheme DM Issues Warning जिला परिवीक्षा अधिकारी को डीएम का अल्टीमेटम, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDistrict Probation Officer Fails to Report Funds for Beti Bachao Beti Padhao Scheme DM Issues Warning

जिला परिवीक्षा अधिकारी को डीएम का अल्टीमेटम

Kausambi News - जिला परिवीक्षा अधिकारी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के लिए मिली धनराशि का ब्यौरा नहीं दिया है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने 24 घंटे के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यदि कार्ययोजना नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 27 Dec 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on
जिला परिवीक्षा अधिकारी को डीएम का अल्टीमेटम

चालू वित्तीय वर्ष के नौ माह बीतने के बाद भी जिला परिवीक्षा अधिकारी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मद में मिली धनराशि का स्पष्ट ब्यौरा नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं उनके द्वारा प्रचार-प्रसार में भी रुचि नहीं ली जा रही है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जिला परिवीक्षा अधिकारी को 24 घंटे के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। चेतावनी देते हुए डीएम ने पत्र भेजा कि गत माह से निर्देशित किया जा रहा है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से जनसामान्य को लाभान्वित किये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए गोष्ठियों आदि का आयोजन कराने की कार्ययोजना प्रस्तुत की जाय। बावजूद इसके आज तक कार्ययोजना बनाकर सम्बंधित अधिकारी द्वारा नहीं दी गई। इससे साफ है कि योजना मद में मिली धनराशि को वास्तविक मद में खर्च न करते हुए ब्यपहरण करना चाह रहे हैं। डीएम ने यह भी बताया कि पिछले दिनों अतिरिक्त निदेशक महिला कल्याण द्वारा की गई समीक्षा बैठक में जिले की रैंकिंग बेहद खराब पाई गई। इस पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर किया था। बार-बार की चेतावनी के बाद भी जिला परिवीक्षा अधिकारी के कानों प्श्र जूं नहीं रेंगी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने 24 घंटे के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। चेतावनी दी है कि कार्ययोजना नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।