जिला परिवीक्षा अधिकारी को डीएम का अल्टीमेटम
Kausambi News - जिला परिवीक्षा अधिकारी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के लिए मिली धनराशि का ब्यौरा नहीं दिया है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने 24 घंटे के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यदि कार्ययोजना नहीं...

चालू वित्तीय वर्ष के नौ माह बीतने के बाद भी जिला परिवीक्षा अधिकारी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मद में मिली धनराशि का स्पष्ट ब्यौरा नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं उनके द्वारा प्रचार-प्रसार में भी रुचि नहीं ली जा रही है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जिला परिवीक्षा अधिकारी को 24 घंटे के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। चेतावनी देते हुए डीएम ने पत्र भेजा कि गत माह से निर्देशित किया जा रहा है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से जनसामान्य को लाभान्वित किये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए गोष्ठियों आदि का आयोजन कराने की कार्ययोजना प्रस्तुत की जाय। बावजूद इसके आज तक कार्ययोजना बनाकर सम्बंधित अधिकारी द्वारा नहीं दी गई। इससे साफ है कि योजना मद में मिली धनराशि को वास्तविक मद में खर्च न करते हुए ब्यपहरण करना चाह रहे हैं। डीएम ने यह भी बताया कि पिछले दिनों अतिरिक्त निदेशक महिला कल्याण द्वारा की गई समीक्षा बैठक में जिले की रैंकिंग बेहद खराब पाई गई। इस पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर किया था। बार-बार की चेतावनी के बाद भी जिला परिवीक्षा अधिकारी के कानों प्श्र जूं नहीं रेंगी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने 24 घंटे के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। चेतावनी दी है कि कार्ययोजना नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।