District Health Committee Meeting DM Takes Strict Action Against Negligence in Health Services जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में तल्ख दिखे डीएम, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDistrict Health Committee Meeting DM Takes Strict Action Against Negligence in Health Services

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में तल्ख दिखे डीएम

Kausambi News - मंझनपुर में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने लापरवाही के मामले में कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने पांच सीएचसी के अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए और एएनसी चेकअप में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 6 Oct 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में तल्ख दिखे डीएम

मंझनपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट के सम्राट उदयन सभागार में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में लापरवाही उजागर होने पर डीएम के तेवर तल्ख दिखे। इस दौरान उन्होंने जिले के पांच सीएचसी के बीसीपीएम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व सहायक शोध अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभार्थियों एवं आशाओं के भुगतान की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी सीएचसी प्रभारी से कहा कि भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए। नियमित रूप से आशाओं के साथ बैठक कार्यों की समीक्षा की जाए। ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली आशा के विरुद्ध कार्रवाई में लापरवाही पर सीएचसी प्रभारी कड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं बीसीपीएम कड़ा का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

सभी सीएचसी प्रभारी से कहा कि एएनसी रजिस्ट्रेशन के साथ ही शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप सुनिश्चित करें। एएनसी चेकअप में लापरवाही पर सीएचसी चायल, कड़ा, नेवादा, सरसवा व सिराथू के बीसीपीएम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व सहायक शोध अधिकारी का वेतन रोकने, वीएचएसएनडी सेशन के कार्य में लापरवाह सभी सीएचओ का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. हरिओम सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।