ई-ग्राम स्वराज पोर्टल का उपयोग न करने वाले पांच सचिवों को कारण बताओ नोटिस
Kausambi News - निदेशक पंचायती राज लखनऊ ने ग्राम पंचायत में योजनाओं को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने और भुगतान सचिवालय के कम्प्यूटर से करने का निर्देश दिया है। अनुपालन न करने पर पांच सचिवों को कारण बताओ नोटिस...

निदेशक पंचायती राज लखनऊ द्वारा ग्राम पंचायत में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर योजनाओं को अपलोड किये जाने एवं कार्य पूर्ण होने के बाद भुगतान ग्राम सचिवालय में स्थापित कम्प्यूटर सिस्टम के माध्यम से किये जाने का निर्देश दिया गया है। इसका अनुपालन न करने वाले पांच सचिवों को डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं उन्होंने तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। निदेशक पंचायती राज के निर्देश के बाद भी जिले के आकांक्षी ब्लॉक कौशाम्बी में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी बाल कृष्ण यादव, मंझनपुर के अमीनपुर संवरो में तैनात राहुल चौरसिया, तियरा जमाल में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विपुल कुमार, नेवादा ब्लॉक के मोहम्मदाबाद में तैनात ग्राम विकास अधिकारी दिनेश सिंह, सरसवां ब्लॉक के पूरब सरांवा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार व सम्बंधित ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी करते हुए धनराशि का आहरण पंचायत गेट-वे से न करते हुए अन्यत्र से किया गया।
समीक्षा के दौरान मामला प्रकाश में आने पर निदेशक पंचायती राज ने इसे गम्भीरता से लेते हुए जवाब तलब किया है। उनके निर्देश पर डीपीआरओ ने सम्बंधित सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। हिदायत दिया कि निर्धारित अवधि के भीतर स्पष्टीकरण नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई कर दी जायेगी। डीपीआरओ का पत्र मिलने के बाद आरोपी सचिवों व ग्राम प्रधानों में हड़कम्प है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




