देवीगंज में व्यापारियों से मिले पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन
Kausambi News - देवीगंज बाजार के व्यापारी तीन दिन से परेशान हैं। सैनी-लेहदरी मार्ग का चौड़ीकरण होने के कारण उन्हें अवैध कब्जा हटाने का नोटिस मिला है। व्यापारी भारी नुकसान की चिंता कर रहे थे, लेकिन पीडब्ल्यूडी के...

देवीगंज बाजार के व्यापारी तीन दिन से परेशान हैं। सैनी-लेहदरी मार्ग का चौड़ीकरण होना है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने नोटिस देकर लोगों को अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी। सैकड़ों लोग इससे प्रभावित हो रहे थे। मंगलवार को एक्सईएन देवीगंज पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में व्यापारियों से बातचीत हुई। आश्वासन दिया गया कि प्रयास किया जाएगा कि कम से कम नुकसान हो। देवीगंज बाजार के व्यापारी नोटिस मिलने के बाद से खलबली मच गई। तीन दिन के भीतर उन्हें कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था। सड़क के दोनों ओर तीन-तीन मीटर भूमि खाली करने की चेतावनी दी गई थी।
व्यापारियों का कहना था कि इससे भारी नुकसान होगा। व्यापारी ऊहापोह में थे। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी एक्सईएन हरबंश सिंह देवीगंज बाजार पहुंचे। सैनी रोड व लेहदरी रोड का निरीक्षण करने के बाद वह व्यापारियों से मिले। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्या भी वहां मौजूद रहे। व्यापारियों ने बताया कि उनका भारी नुकसान होगा। वह कई पीढ़ियों से यहां कारोबार कर रहे हैं। एक्सईएन ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि लोगों का कम से कम नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कि यदि एक-दो फिट की वजह से किसी का भारी नुकसान होता है तो उसका विकल्प निकाला जाएगा। इसके बाद से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। इस मौके पर नीरज साहू, रामचंद्र केसरवानी, मुन्ना साहू, मोमिन अंसारी, रमेश कुमार बऊवा साहू, गुड्डू आदि लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




