उप निदेशक ने पंचायती राज के कार्यों का किया निरीक्षण
पंचायती राज लखनऊ मुख्यालय के उप निदेशक आरएस चौधरी ने सोमवार को जिले में विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मूरतगंज के नरवर पट्टी पल्हाना में बनाए जा रहे...
नरवर पट्टी के बाद उप निदेशक आरएस चौधरी सरसवां ब्लाक क्षेत्र के पूरब शरीरा ग्राम पंचायत में एन ओएलबी (नो वन लेफ्ट बिहाइंड) लाभार्थियों के निर्मित हो रहे शौचालय का निरीक्षण किया। साथ ही गांव में 14वें वित्त द्वारा कराए गए हैंडपंप मरम्मत, इंटरलॉकिंग तथा विद्यालय में कराए गए कायाकल्प के कार्य को देखा। बाद में वह टेंवा पहुंचे, जहां पर अंत्येष्टि स्थल के निर्माण कार्य का जायजा लिया। डीपीआरओ गोपालजी ओझा को उन्होंने अंत्येष्टि स्थल में धुआं निकलने के लिए चिमनी लगवाए जाने का निर्देश दिया। साथ ही चबूतरे को और ऊंचा बनाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही बनीखास, कोसम खिराज, लेहदरी खतीब में कराए जा रहे अंत्येष्टि स्थल निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ डीपीआरओ गोपालजी ओझा, एडीओ पंचायत कमलाकांत मिश्रा, ग्राम प्रधान संगीता सरोज, डीपीसी सुजीत शुक्ला, सचिव रामभवन आदि शामिल रहे।
