ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीगम व गुस्से के बीच शवों का हुआ अंतिम संस्कार

गम व गुस्से के बीच शवों का हुआ अंतिम संस्कार

रक्सराई गांव के सामने रविवार दोपहर हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी। बोलेरो सवार छह लोगों की जान गई, जबकि बाइक सवार व एक साइकिल सवार की मौत हुई थी। तीन शवों का रविवार रात ही अंतिम संस्कार हो...

रक्सराई गांव के सामने रविवार दोपहर हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी। बोलेरो सवार छह लोगों की जान गई, जबकि बाइक सवार व एक साइकिल सवार की मौत हुई थी। तीन शवों का रविवार रात ही अंतिम संस्कार हो...
1/ 2रक्सराई गांव के सामने रविवार दोपहर हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी। बोलेरो सवार छह लोगों की जान गई, जबकि बाइक सवार व एक साइकिल सवार की मौत हुई थी। तीन शवों का रविवार रात ही अंतिम संस्कार हो...
रक्सराई गांव के सामने रविवार दोपहर हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी। बोलेरो सवार छह लोगों की जान गई, जबकि बाइक सवार व एक साइकिल सवार की मौत हुई थी। तीन शवों का रविवार रात ही अंतिम संस्कार हो...
2/ 2रक्सराई गांव के सामने रविवार दोपहर हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी। बोलेरो सवार छह लोगों की जान गई, जबकि बाइक सवार व एक साइकिल सवार की मौत हुई थी। तीन शवों का रविवार रात ही अंतिम संस्कार हो...
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीMon, 25 Jun 2018 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्सराई गांव के सामने रविवार दोपहर हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी। बोलेरो सवार छह लोगों की जान गई, जबकि बाइक सवार व एक साइकिल सवार की मौत हुई थी। तीन शवों का रविवार रात ही अंतिम संस्कार हो गया था, चार शवों का अंतिम संस्कार सोमवार को हुआ। अंतिम संस्कार में शामिल लोगों में चालक गुलशन को लेकर गुस्सा ही गुस्सा था।

बड़हरी निवासी लवलेश कुमार की बारात शनिवार को चित्तापुर गई थी। रविवार को विदाई थी। दूल्हा-दुल्हन की विदाई से पहले गोराजू का बोलेरो चालक गुलशन बारातियों को बैठाकर वापस आ रहा था। गुलशन ने शराब पी रखी थी और तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। इससे अनियंत्रित बोलेरो ने रक्सराई गांव के सामने बाइक सवार रथलाल दिवाकर को, इसके बाद साइकिल सवार ननकू लाल को टक्कर मारी थी। इसके बाद चालक गुलशन ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था और बोलेरो खांई में पलट गई थी। हादसे में रथलाल, ननकू के अलावा बोलेरो में सवार राजन, रोशनी, गोरेलाल, गुलशन, मोतीलाल समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इससे कोहराम मच गया था। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। रविवार रात ही शवों का पोस्टमार्टम हो गया था। इनमें से रथलाल दिवाकर, ननकू और गोरेलाल उर्फ विजय के शव का रविवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था, जबकि रोशनी, राजन, गुलशन, मोतीलाल के शवों का सोमवार को अंतिम संस्कार हुआ। शवों को परिजन लेकर गांव पहुंचे तो हाहाकार मच गया था। गांवों में रोना-पीटना मचा था। अंतिम संस्कार में शामिल हर व्यक्ति चालक गुलशन की लापरवाही को लेकर गुस्से में थे। गम व गुस्से के बीच शव का अंतिम संस्कार हुआ। चालक की लापरवाही की सोमवार को दिन भर चर्चा रही।

विधायक ने पीड़ितों का बांटा दर्द, आवास दिलाने का आश्वासन

सदर विधायक लाल बहादुर हादसे के बाद से ही सक्रिय थे। रविवार को वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे। सदर विधायक लाल बहादुर सोमवार को मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। रामाधीन का पुरवा, कायमपुर, मवई, जाठी, भटवरिया गांव पहुंचे। विधायक लाल बहादुर ने पीड़ितों का दर्द बांटते हुए कहा कि घटना दुखद है। लोगों ने विधायक को बताया कि चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। विधायक ने भी माना कि चालक की चूक से इतनी बड़ी घटना हुई है। घटना को दुखद बताते हुए विधायक ने कहा कि वह पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद करेंगे। संबंधित ब्लाक के बीडीओ से बातचीत करके विधायक ने निर्देश दिया कि पात्रता के हिसाब से लोगों को सरकारी सुविधाएं दी जाएं। प्रथम वरीयता पर इनको आवास दिया जाए। इसके अलावा यदि इनके परिवार में पेंशन का कोई पात्र है तो उसका आवेदन पत्र तत्काल भरवाया जाए। विधायक ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से राहत राशि दिलाने के लिए बातचीत भी की है। विधायक का मानना है कि जल्द ही मुख्यमंत्री राहत राशि देने की घोषणा कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें