साइबर बदमाशों ने युवक के खाते से उड़ाए 99 हजार रुपये!
Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव में एक युवक के खाते से साइबर बदमाशों ने दो किस्तों में करीब 99 हजार रुपये चुरा लिए। पीड़ित नरेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि उसे मोबाइल...

मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव निवासी एक युवक के खाते से साइबर बदमाशों ने दो किस्तों में करीब 99 हजार रुपये पार कर दिए। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टीकरडीह निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र राम सुरेमन ने बताया कि बीओबी की नजदीकी शाखा में खाता है। पीड़ित की मानें तो 14 अगस्त 2025 की रात उसके खाते से पहले 89 हजार 652 रुपये और फिर नौ हजार 390 रुपये कट गए। इसकी जानकारी धाता धारक को मोबाइल में धन निकासी का संदेश आने पर हुई। पीड़ित का कहना है कि साइबर बदमाश अभी भी उसको फोन करके परेशान कर रहे हैं।
तरह-तरह की धमकी दी जा रही है। हालांकि, पीड़ित की कहानी पुलिस को हजम नहीं हो रही है। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। बैंक शाखा से स्टेटमेंट निकाला जाएगा। पीड़ित के साथ बैंक अफसरों व कर्मचारियों का भी बयान लिया जाएगा। जांच में स्थिति साफ हो जाएगी। फिर उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




