आकर्षक प्रस्तुति से बच्चों ने बांधा समां
Kausambi News - भरवारी मंडी समिति के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि घनश्याम दास केसरवानी और रामचन्द्र केसरवानी रहे। कार्यक्रम में नशे की समस्या और 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जैसे...
भरवारी मंडी समिति स्थित नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में सोमवार देर रात वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से करुण वेलफ़ेयर एण्ड डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष घनश्याम दास केसरवानी व नंदी वाणी पब्लिक स्कूल के संस्थापक रामचन्द्र केसरवानी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य व नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर मल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया। इसके बाद गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में नशे के आगोश में धीरे-धीरे फंसते जा रहे युवाओं को जागृत करने व उससे बर्बाद होती जा रही मानव सभ्यता की समस्या को नाटक मंचन के माध्यम से उकेरा गया। इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी, विद्यालय निदेशक अभिजीत केसरवानी, प्रबंधक ज्योति केसरवानी, प्रधानाचार्य ललित चौरसिया, कमलेश केसरवानी, धनश्याम दास, राम चंद्र गुप्ता, राधेश्याम, अंशुल केसरवानी, अमित वर्मा, अरविंद केसरवानी, मुकेश, अतुल, राजेश अग्रहरि, वीरेन्द्र केसरवानी सहित मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।