कोर्ट के आदेश में मारपीट करने वालों पर केस दर्ज
Kausambi News - सैनी कोतवाली पुलिस ने छह महीने पहले हुई मारपीट का मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया है। राजाराम को नहर रोड पर बेरहमी से पीटा गया था, लेकिन पहले कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। आरोपी अशोक तिवारी, उसका बेटा और...
मंझनपुर, संवाददाता सैनी कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर छह माह पहले हुई मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर एससीएसटी की धारा लगी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कड़ा धाम के दारानगर निवासी राजाराम पुत्र दुखी से 26 सितंबर को सिराथू तहसील के बाहर नहर रोड पर मारपीट हुई थी। उसे बेरहमी से मारापीटा गया था। राजाराम ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। आरोपी अशोक तिवारी, उसका बेटा अंशु तिवारी व पवन निवासी मंझनपुर एक मामले में सुलह न करने पर मारापीटा था। केस दर्ज न होने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर सैनी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।