कौशाम्बी कोतवाली के बारा ब्लॉक के सामने कार सवार कुनबे को रोकते हुए संविदाकर्मी ने मारपीट की। मारपीट में कुनबा घायल हो गया। बुधवार को लाइन की खराबी ठीक करते समय संविदाकर्मी से युवक की कहासुनी हुई थी। पीड़ित से तहरीर लेकर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मकदूमपुर ढोसकहा निवासी अतुल शुक्ला ने बताया कि बुधवार को गांव के समीप 11 हजार की लाइन में आई खराबी को सुरेंद्र कुमार संविदाकर्मी ठीक करने गया था। इसी दौरान उसकी संविदाकर्मी से कहासुनी हो गई। गुरुवार दोपहर वह पत्नी व बच्चों को कार से लेकर प्रयागराज जा रहा था। बारा ब्लॉक के समीप आरोपित संविदाकर्मी ने साथियों के साथ मिलका कार को रोक लिया। इसके बाद अतुल के साथ बहन सुनीता, पत्नी व बच्चों को बेरहमी से पीट दिया। इसके बाद आरोपित भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।