ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीविधायक ने गड़बड़ी देख रुकवाया सड़क निर्माण

विधायक ने गड़बड़ी देख रुकवाया सड़क निर्माण

एनएच-2 हाईवे से अटसराय रेलवे स्टेशन तक बन रही सड़क का सिराथू विधायक ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई तरह की गड़बड़ी मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए काम रुकवा दिया...

विधायक ने गड़बड़ी देख रुकवाया सड़क निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीFri, 25 May 2018 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएच-2 हाईवे से अटसराय रेलवे स्टेशन तक बन रही सड़क का सिराथू विधायक ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई तरह की गड़बड़ी मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए काम रुकवा दिया है।

एनएच-2 हाइवे से अटसराय रेलवे स्टेशन तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण मंडी समिति की ओर से कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने निर्माण में अनियमितता की शिकायत सिराथू विधायक शीतला प्रसाद से की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार की दोपहर विधायक निर्माणाधीन सड़क को देखने मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप गिट्टी व डामर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। मामले की सूचना उन्होंने डीएम को देते हुए कार्रवाई को भी कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें