सिराथू के रूपनारायणपुर सैलाबी गांव की एक महिला ने मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायती पत्र भेजकर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि वह प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र है, लेकिन उसको आवास का लाभ नहीं दिया गया, बल्कि अपात्रों को आवास दिया गया है। मामले में महिला ने कार्रवाई की मांग की है।
रूपनारायणपुर सैलाबी गांव की ऐमन पुत्री कलीम उद्दीन ने मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में था। उसको उम्मीद थी कि उसको आवास का लाभ मिलेगा, लेकिन उसका नाम सूची से बाहर कर दिया गया। ऐमन का आरोप है कि वह पात्र थी, लेकिन उसको लाभ नहीं दिया गया। उसका आवास जर्जर हो चुका है। वहीं गांव की अपात्र निगहत जहां, समर जहां, हीना, अकबरीबानो, वालिदा, नूरबानो, समीराबानो समेत कई अपात्रों को इस योजना का लाभ दिया गया है। इनके पहले से पक्के मकान थे। इनके पास ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य वाहन हैं। शिकायत पर मामले की जांच शुरू हो चुकी है।