Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीCommemoration of Prophet Muhammad s Death and Imam Hasan s Martyrdom in Chail

रसूल अल्लाह की वफात और इमाम हसन की शहादत पर निकला जुलूस

नगर पंचायत चायल में मंगलवार को मोहम्मद साहब की वफात और इमाम हसन की शहादत पर मजलिस का आयोजन किया गया। मौलाना फैजी नक्वी ने खिताब किया और कुरान की तिलावत के बाद ताबूत और अलम का जुलूस निकाला गया। अंजुमन...

रसूल अल्लाह की वफात और इमाम हसन की शहादत पर निकला जुलूस
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 3 Sep 2024 04:56 PM
हमें फॉलो करें

नगर पंचायत चायल स्थित मेंहदी घर से मंगलवार दोपहर को मोहम्मद साहब की वफात और उनके नवासे इमाम हसन की शहादत के मौके पर मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस मौलाना जनाब फैजी नक्वी ने खिताब किया। मजलिस के बाद रसूल अल्लाह और इमाम हसन का ताबूत व अलम का जुलूस निकाला गया। जुलूस मेंहदी घर से निकलकर गश्त करने के बाद इमामबाड़ा में जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में अंजुमन अब्बासिया बड़ागांव के अजादारों ने नौहेख्वानी व सीनाजनी की। मजलिस की शुरुआत कुरान ए पाक की तिलावत पढ़ कर की गई। मजलिस में सोजख्वानी दाऊद हुसैन, अली मेंहदी ने की। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना फैजी नक्वी ने रसूल अल्लाह और इमाम हसन की करामात और शहादत को बयान किया। उन्होंने कहा की हजरत मोहम्मद साहब की जिंदगी हमें सच्चाई और इंसानियत का रास्ता दिखाती है। अल्लाह के रसूल ने अपनी पूरी जिंदगी को दीन को फरोग देने के लिए कुर्बान कर दिया। दुनिया के इंसानियत का रास्ता दिखाया। आपके नवासों ने अपने दुश्मनों से भी हुस्ने सुलूक से पेश आकर इस्लाम की जो तस्वीर पेश की वो खुद में एक मिसाल है जिस पर अजादारे मजलूम इमाम हुसैन और इमाम हसन को लोगों ने खिराजे अकीदत पेश की। मजलिस के बाद अंजुमन अब्बासिया के लोगों ने जुलुूस बरामद किया। ताबूत और अलम का जूलुस मेंहदी घर से निकलकर अपने कदीमी रास्ते से होता हुआ इमामबाड़ा में जाकर समाप्त हुआ। नौहाख्वान उस्मान अली ने अपने मखसूस अंदाज में नौहाख्वानी की। इस दौरान लोगों ने सीनाजनी कर बीबी फातमा को पुरसा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें