Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीCleaning Crisis in Chakmanik Syedraja Village Stagnant Water and Blocked Drains

सफाई

- चकमानिकपुर सैयदराजे गांव में सफाई इंतजाम धड़ाम सूरतेहाल दो सफाई कर्मियों के नहीं

सफाई
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 4 Nov 2024 06:56 PM
share Share

- चकमानिकपुर सैयदराजे गांव में सफाई इंतजाम धड़ाम सूरतेहाल

दो सफाई कर्मियों के नहीं आने से नालियां चोक, आम रास्तों पर जलजमाव से राहगीरों को परेशानी

फोटो-

सैनी, हिन्दुस्तान संवाद।

विकास खण्ड कड़ा के चकमानिक सैयदराजे गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम है। गांव में तैनात दो सफाई कर्मियों के नहीं आने से नालियां चोक हो गई हैं। इससे घरों का गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है। इसी के बीच से होकर ग्रामीणों को आना-जाना पड़ता है। जिम्मेदार हैं कि ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं हैं।

चकमानिक सैयदराजे गांव की सफाई नहीं होने से चारो तरफ नालियां चोक हैं। ग्रामीणों के घरों का गंदा पानी नालियों से उफनाकर आम रास्ते में बह रहा है। इससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी के न आने से गंदगी फैली हुई है। इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन हुई सुनवाई नही हुई। इससे ग्रामीणों को डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया आदि बीमारी फैलने का डर सता रहा है। जिम्मेदार हैं कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं दिख रहे हैं। इससे ग्रामीणों में विभागीय जिम्मेदारों के प्रति नाराजगी है।

-------------

गांव में चारों तरफ आम रास्ते में पानी भरा हुआ है। गंदे पानी से उठ रही दुर्गंध के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और लोग बीमार हो रहे है। शिकायत के बाद भी नालियों को नही साफ कराया जा रहा है।

बलराम कुमार, ग्रामीण

------------

सफाई कर्मी के ना आने पर नालिया जगह-जगह चोक है। गंदगी होने से डेंगू बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। गांव में जो नाली बनी है वह कूड़ो से भारी हुई है, जिससे पानी नही निकल पा रहा।

बब्लू, ग्रामीण

-------------

सफाई न होने पर गांव में चारो ओर गंदगी फैली हुई है। सफाईकर्मी के न आने पर कई बार ग्रामीणों ने शिकायत सम्बंधित अधिकारियों से किया। इसके बावजूद गांव में सफाई को लेकर पहल तक नहीं की जा सकी है।

नथन सिंह, ग्रामीण

-------------

गांव में गंदगी जमा होने और साफ-सफाई न होने पर बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। ग्राम प्रधान से शिकायत किया गया है लेकिन अभी तक कोई पहल सफाई को लेकर नही हुई है। ग्रामीणों को प्रदूषित पानी से होकर आना-जाना पड़ता है।

नरेंद्र सिंह, ग्रामीण

-----------

मामले की जानकारी नही है। संज्ञान में लेकर गांव में सफाईकर्मियों को भेज कर नालियां साफ कराई जायेगी। अगर नाली नही बनी तो नालियों का निर्माण भी कराया जाएगा।

संजय कुमार गुप्ता, बीडीओ कड़ा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें