ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीसौ फीसदी स्वेटर बांटने का दावा, ओवरसाइज पर पेंच

सौ फीसदी स्वेटर बांटने का दावा, ओवरसाइज पर पेंच

सर्दी शुरू हो चुकी है, इसके बाद भी परिषदीय विद्यालयों के शत-प्रतिशत छात्रों को स्वेटर नहीं मिला...

सौ फीसदी स्वेटर बांटने का दावा, ओवरसाइज पर पेंच
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीWed, 04 Dec 2019 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्दी शुरू हो चुकी है, इसके बाद भी परिषदीय विद्यालयों के शत-प्रतिशत छात्रों को स्वेटर नहीं मिला है। हालांकि बीएसए ने दावा किया है कि सौ फीसदी स्वेटर बंट चुके हैं। ओवरसाइज स्वेटर ही शेष बचे हैं। ये स्वेटर ठेकेदार को वापस हो चुके हैं। तीन से चार दिन में शेष बच्चों को भी स्वेटर मिल जाएगा।

परिषदीय विद्यालयों के एक लाख 62 हजार 400 बच्चों को स्वेटर मिलना था। सर्दी से बचाने के लिए ठेकेदार को इसका टेंडर हो चुका है। दिल्ली की एक फर्म ने यह ठेका लिया था। जिला समिति ने ही यह टेंडर स्वीकृत किया है। ठेकेदार ने 15 दिन पहले सभी बीआरसी में स्वेटर पहुंचा दिए थे। इसके बाद बीआरसी से स्कूलों में बोरियों में भरे स्वेटर पहुंचाए गए थे। स्वेटर अधिकतर छात्रों को मिल चुका है। इसमें छोटे बच्चों के साइज का स्वेटर नहीं था। बडे़ बच्चे के साइज का स्वेटर होने के कारण अध्यापकों ने स्वेटर लेने से इंकार करते हुए उसको बीआरसी को वापस कर दिया था। इस पर अभिभावकों ने भी नाराजगी जाहिर की थी। सभी बीआरसी से बड़ी संख्या में स्वेटर वापस मिले थे। जानकारी होने पर बीएसए स्वराज भूषण त्रिपाठी ने नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार को स्वेटर वापस कर दिए थे। ठेकेदार स्वेटर वापस ले गया है, लेकिन शेष बच्चों को अभी तक उसने स्वेटर नहीं बांटा है। बीएसए का कहना है कि सौ फीसदी स्वेटर बंट चुके हैं। छोटे बच्चों का स्वेटर ओवर साइज आ गया था। इसको वापस कर दिया गया है। ठेकेदार ने तीन से चार दिन में स्वेटर वितरित करने की बात कही है। जल्द ही स्वेटर बंटवा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें