क्रिसमस-डे पर काटा केस, दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी के एसएन कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस-डे धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और केक काटा। कार्यक्रम की शुरुआत डायरेक्टर इनायत अहमद और संस्थापक...

नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित एसएन कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को क्रिसमस-डे धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर इनायत अहमद और संस्थापक जुनैद अहमद ने फीता काटकर की। प्रबंधक नौशाद अहमद तथा प्रधानाचार्य आयशा सिद्दीकी ने मरियम और यीशु मसीह के जीवन चरित्र से बच्चों को रुबरू कराया। कहा कि ईश्वर एक होता है। सभी धर्म इंसान के लिए एक समान हैं। हम सभी को सबसे पहले अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। साथ ही हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिस पर खूब तालियां बजीं। मुख्य रूप से दयाराम, विकाश दिवाकर, पियूष दिवाकर, मो. वारिश, नम्रता, मोनिका, राम, राजवीर सिंह, फैजान, आशीष, नुसरत, पिंकी, ज्योति, प्रीति, शाहाना, समरीन, नेहा आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।