Child line held a meeting in Sudhawar village to make children aware चाइल्ड लाइन ने बच्चों को जागरुक करने के लिए सुधवर गांव में की बैठक , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsChild line held a meeting in Sudhawar village to make children aware

चाइल्ड लाइन ने बच्चों को जागरुक करने के लिए सुधवर गांव में की बैठक

Kausambi News - चाइल्ड लाइन सब सेंटर चायल के सदस्यों ने शनिवार को पहाड़पुर सुधवर गांव में बैठक की। उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कोआर्डिनेटर गुलाम हसन ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 31 July 2021 06:31 PM
share Share
Follow Us on
चाइल्ड लाइन ने बच्चों को जागरुक करने के लिए सुधवर गांव में की बैठक

चायल। हिन्दुस्तान संवाद

चाइल्ड लाइन सब सेंटर चायल के सदस्यों ने शनिवार को पहाड़पुर सुधवर गांव में बैठक की। उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कोआर्डिनेटर गुलाम हसन ने बताया कि बच्चों से संबधिंत सभी समस्याओं का समाधान बोर्ड के माध्यम से किया जा रहा है। 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की सेवा करना ही चाइल्ड लाइन का मुख्य उद्देश्य है।

कमला ग्राम विकास संस्थान की ओर से संचालित चाइल्ड लाइन सब सेंटर चायल के कोआर्डिनेटर गुलाम हसन ने कहा कि बच्चे की शारीरिक, मानसिक शोषण करना अपराध है। बच्चा यदि कहीं खो गया हो या अन्यत्र बाल मजदूर के रूप में ले जाया गया हो। इसके लिए 1098 में फोन कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। समाज में कोई गरीब अनाथ बच्चा पाए जाने पर अविलम्ब सम्पर्क करें। गरीब परिवार के बच्चों को सरकार के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने चाइल्ड लाइन के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि मानव तस्करी के प्रति आम लोगों को भी जागरूक होना होगा। लोग जागरूक होंगे तभी मानव तस्करी रुकेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों से संबंधित समस्याओं को लेकर पंचायत प्रतिनिधि भी जागरूक हों। उन्होंने कहा की बाल श्रम बच्चों के विकास में बाधक है एवं बाल श्रम कानूनी अपराध है। उन लोगों से बचाना चाहिए जो इन सब दुर्गुणों को बढ़ावा देने के लिए एजेंट के रूप में काम करते हैं। इस दौरान कहीं भी इस तरह के अपराध होते दिखाएं देने पर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन में जानकारी देने की बात कही। जिससे बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके। बैठक में टीम मेंबर दीपक सिंह ने भी चाइल्ड लाइन के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों को इस दुर्गुण में नहीं फसने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 से सतर्क रहने को भी कहा गया। इस मौके पर टीम मेंबर त्रिभुवन लाल, राजमणि त्रिपाठी समेत गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें