Chief Minister Health Fair Successfully Held at 29 Health Centers with Over 1500 Patients Treated आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1531 मरीजों ने कराया इलाज, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsChief Minister Health Fair Successfully Held at 29 Health Centers with Over 1500 Patients Treated

आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1531 मरीजों ने कराया इलाज

Kausambi News - रविवार को जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में 1531 मरीजों ने इलाज कराया, जबकि 13 गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। 44 गोल्डेन कार्ड भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 9 March 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1531 मरीजों ने कराया इलाज

रविवार को जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। मेले में आये 1531 मरीजों ने नजदीकी पीएचसी में इलाज कराया। इस दौरान गम्भीर हालत में आये 13 मरीजों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में मरीजों की चिकित्सा का हाल जानने के लिए उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पश्चिम शरीरा, सरसवां व टैंवा का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदिहिन खर्द का निरीक्षण किया। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 43 चिकित्साधिकारियों व 131 पैमरामेडिकल कर्मचारियों की ड््ियुटी लगाई गई थी। मेले में आये 1531 मरीजों को नजदीकी पीएचसी में सुलभ इलाज मुहैया कराया गया। इसके अलावा 13 गम्भीर मरीजों को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आये 44 पात्रों के गोल्डेन कार्ड भी जारी किये गए। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले सकुशल सम्पन्न होने पर चिकित्साधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।