Centenary Celebration of Kamla Bahuguna at Ranjit Pandit Inter College Shahzadur बालिका शिक्षा के लिए समर्पित थी पूर्व सांसद कमला बहुगुणा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCentenary Celebration of Kamla Bahuguna at Ranjit Pandit Inter College Shahzadur

बालिका शिक्षा के लिए समर्पित थी पूर्व सांसद कमला बहुगुणा

Kausambi News - सिराथू तहसील के शहजादपुर गांव में रणजीत पंडित इंटर कालेज में सोमवार को पूर्व सांसद कमला बहुगुणा का जनशताब्दी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी ने कार्यक्रम में भाग लिया और कमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 30 Dec 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on
बालिका शिक्षा के लिए समर्पित थी पूर्व सांसद कमला बहुगुणा

सिराथू तहसील क्षेत्र के शहजादपुर गांव स्थित रणजीत पंडित इंटर कालेज में सोमवार को कालेज संस्थापक व पूर्व सांसद कमला बहुगुणा का जनशताब्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पूर्व सांसद कमला बहुगुणा के व्यक्ति पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम कालेज की संस्थापक की जनशताब्दी के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर 101 दीपों की रंगोली को प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व झांसी की रानी की लघु नाटिका को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कमला बहुगुणा ने अपने जीवन काल में बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण सहित समाज के उत्थान के लिए बहुत कार्य किया। बालिका शिक्षा के लिए उन्होंने कई स्कूल खुलवाते हुए आगे बढ़ाने का काम किया। इस मौके पर विद्यालय स्तर की हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। निबंध प्रतियोगिता में संयोगिता प्रजापति प्रथम, मान्शी यादव द्वितीय, गीता देवी तृतीय स्थान पर रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में मुस्कान बानो प्रथम, सुप्रिया केसरवानी द्वितीय, साक्षी तृतीय रहीं। क्विज प्रतियोगिता में सत्यम कुमार, अनुराधा विश्वकर्मा, गीता देवी की टीम प्रथम, गुड़िया, मनीता, कलराज की टीम द्वितीय व संयोगिता, मांसी, सत्यप्रकाश की टीम तीसरे स्थान पर रही। सभी विजेताओं को मेडल, शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य राधामोहन पांडेय, अवधेश पांडेय, गंगा प्रसाद शुक्ल, शहनवाज आलम, दिनेश कनौजिया, शिवकुमार गुप्ता, रामऔतार, सुरेंद्र बाबू कुशवाहा, हंसराज पाल, राम सिंह सरोज, सुरेंद्र कुमार मालवीय शिक्षक सहित पूर्व प्रधान दिलीप कुमार तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार शर्मा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।