ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीगोशाला में अव्यवस्था से मवेशी हो रहे परेशान

गोशाला में अव्यवस्था से मवेशी हो रहे परेशान

मूरतगंज ब्लाक क्षेत्र के बलिहावां स्थित गोशाला में कई दिनों से मवेशियों को चारा-पानी नहीं दिया जा रहा...

गोशाला में अव्यवस्था से मवेशी हो रहे परेशान
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीWed, 29 Jan 2020 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

मूरतगंज ब्लाक क्षेत्र के बलिहावां स्थित गोशाला में कई दिनों से मवेशियों को चारा-पानी नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सर्दी से बचाने के लिए घटिया दर्जे की पन्नी डाल दी गई है। जिससे मवेशियों को ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है। वहीं जिम्मेदार इसे नजर अंदाज किए है।

ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की जिम्मेदारी है कि वह गांव में बनाए गए गौशाला में चारा-पानी की व्यवस्था दुरूस्त रखे। लेकिन मूरतगंज के बलिहावां गांव में बनाई गई गौशाला में पिछले दो दिन से मवेशियों को चारा नहीं दिया गया है। जिसके कारण इस सर्दी के मौसम में मवेशी जहां एक ओर गलन से परेशान है तो वहीं उन्हें चारा न मिलने से भूख से परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई मर्तबा गौशाला के कर्मचारियों ने प्रधान से चारा उपलब्ध कराने की मांग की, लेकिन प्रधान ने बजट न होने की बात कहकर टाल गए। इससे मवेशियों को गौशाला में पसरी अव्यवस्था का दंश झेलना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें